5 Mysterious Places in India where You Must Visit

भारत रहस्यमयी जगहों का देश है, भारत में ही ऐसे ऐसे जगह है जहाँ की सचाई आज बैज्ञानिको के पास भी नहीं है ! वो उनकी सचाई का पता लगाने में असमर्थ है ! तो आइये जानते है उन पांच जगहों के बारे में जिसके बारे में कहा जाता है की इसकी सचाई तो भगवन ही बता सकते है.

1. Kuldhara Village

आप राजस्थान के कुलधरा Village के बारे में जरूर जानते होंगे , हाँ वही कुलधरा जिस गांव से लोग रातो रात कहाँ गायब हो गए आज तक किसी को पता नहीं चला ! चूल्हे पर जला हुआ खाना मिला, ग्लास में रखा पानी मिला But उस गांव से हजारो लोगो के निकलने के पैरो के निशान आजतक नहीं मिले ! अब 5 Mysterious Places में से हमने पहला तो बता दिया But कुलधरा के बारे में हम थोड़ा और जानेंगे ! देखिये कुलधरा आज Rajsthan Tourism के अंदर आता है और अभी भी शाम होने के बाद ,अँधेरा होने के बाद ,वहां पर लोगो को जाना घूमना Allowed नहीं है ! आपको पता है ? कुलधरा का दूसरा नाम क्या है ? Village of Ghosts ! आप वहा दिन में 10 बजे जाइये या 2 बजे आपके मन में एक घबराहट सी होगी , दिल की धड़कन बढ़ जाती है ! एक पूरा बसा बसाया गांव , हर शख्स, हर इंसान , हर एक चेहरा रातो रात गायब हो गया ! और हमें आज तक पता नहीं चला की पूरा गांव कहा चला गया ,अब सिर्फ खली घर बचे है !

Most-Hunted-Village-1024x576 5 Mysterious Places in India where You Must Visit

 चलो मान लिया की रातो रात पूरा गांव उठ कर कही चला गया होगा , तो राजस्थान जैसे जगह पे जब हजारो लोग गए होंगे तो पैरो के निशान मिलने चाहिए थे नहीं मिले , लोग खली तो नहीं गए होंगे कुछ सामान लेकर गए होंगे उनके निशान भी नहीं मिले , चूल्हो पर पका जला खाना छोड़कर पूरा गांव गायब ! कैसे ? नहीं पता

2 . Ellora Temple

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक Temple है Ellora Temple ! इसे किसने बनाया कैसे बनाया क्यों बनाया , इन तीनो सवालो का जबाब Science के पास नहीं है ! देखिये कोई भी घर बनता है मंदिर बनता है या कोई भी Stucture जो बनता है उसकी शुरुआत Plinth से होती है फिर उसके ऊपर Floor बनता है But दुनिया का यह एक मात्र मंदिर है जिसे सिर्फ एक चट्टान को काटकर और तराशकर ऊपर से निचे की ओर बनाया गया है। Experts मानते है की एलोरा के इस कैलाश मंदिर जिसे बनाने में 18 साल का समय लगा होगा ! इसे बनाने में कोई मॉडर्न Science का इस्तेमाल नहीं हुआ, इसे सिर्फ छेनी हथोड़ी की सहायता से बनाया गया है। लेकिन जिस तरीके से यह मंदिर बना है, जो 276 फुट लम्बा और 154 फुट चौड़ा है उसके कटे हुए पत्थरो को यानि जो Roks निकले होंगे उसे कही आसपास हटाया गया होगा जिसका वजन लगभग 4 लाख टन बताया जाता है वो मंदिर के कई किलोमीटर के दायरे में आजतक नहीं मिले ! आज Modern Science के पास इसका कोई जबाब नहीं !

3. Veerbhadra Temple

ऐसे ही एक बड़े ही कमाल का Temple है Veerbhdra Temple ! Veerbhadra Temple को Temple of Pillars भी कहते है ! इस मंदिर में बहुत सारे पिलरों में एक खाश पिलर है जो मंदिर के ऊपरी छत से तो Attached है But ये जमीं को Touch नहीं करता ,ये जमीन से करीब आधे इंच ऊपर है ! ये Hanging Pillar है ! इस मंदिर में जब लोग पूजा करने जाते है तो सभी अपने कुछ कपड़ो को इससे पार करते है और अपनी इच्छा पूरा होने की कामना करते है ये तो Normal बात है But Abnormal ये है की लोग सोचते है की जब ये पिलर जमीन से ऊपर है तो ये पिलर मंदिर को Suport नहीं करता इस बजह से कुछ लोनो ने इसे हटाने की कोशिश की But जैसे ही उन्होंने Pillar को खिसकाने की कोशिश की मंदिर के सारे Pillars में और मंदिर के छतो में Cracks आ गए ! अब सवाल ये है की जब Pillar मंदिर के छत को Suport नहीं करता तो इसे हटाने में छत में Crake कैसे आया ! जबाब किसी को नहीं पता !

4. Roopkund

अब हमलोग चलते है समुद्र तल से लगभग 5,029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड झील के पास जो त्रिशूली शिखर के बीच में मौजूद है। कहा जाता है कि यह जगह तक़रीबन 6 Month बर्फ से ढकी रहती है।  इस झील के आसपास नरकंकाल, अस्थियां, गहने, बर्तन, चप्पल और बहुत सारे Equipment आज भी बिखरे हुए हैं ! कहा जाता है कि इस झील में लगभग 200 से अधिक कंकाल आज भी मौजूद हैं।

इस झील में मिले कंकाल को देखकर कई जानकारों और शोधकर्ताओं के अलग-अलग अनुमान है। किसी का कहना है कि यह एक कब्रगाह है, जो भारतीय हिमालय क्षेत्र में लगभग 400 साल से भी अधिक प्राचीन कब्रगाह है। कहा जाता है कि ये लोग पूर्वी भूमध्यसागर के लोग हो सकते हैं। किसी का कहना है कि यह कंकाल किसी एक समय का नहीं बल्कि दो घटनाओं में मारे गए कुछ लोगो के हो सकते हैं। किसी का कहना है कि ये 400 साल से भी अधिक पुरानी है तो कुछ लोगो का मानना है की ये कंकाल किसी Pilgrim Group के हैं।

कुछ लोगो का मानना है की यह कंकाल द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान जख्मी हुए सैनिको के हो सकते हैं। वहीं कुछ जानकारों का मानना है की तिब्‍बत के युद्ध से कुछ सैनिक लौट रहे थे लेकिन, ख़राब मौसम की चपेट में आ गए थे। एक दूसरी  कहानी की एक राजा अपने पत्नी और सैनिकों के साथ जा रहा था लेकिन, बर्फिली आंधी में फंस गया, जिकसी वजह से उनकी मौत हो गई। लेकिन अगर सच कहे तो सही जबाब किसी के पास नहीं !

5. Mansarovar / Rakshastal Lake

थोड़ा हमलोग और उचाई पर चलते है मानसरोबर ! मानसरोबर Lake का पानी बिलकुल शांत और मीठा है और ठीक इसके पास ही एक Lake है जिसे राक्षसताल Lake कहते है ! इसके आसपास एक घास तक नहीं उगता ,पानी बिलकुल खारा है और लहरे आती रहती है इस झील का पानी इतना खारा है कि इसमें मछलियां भी नही रहती. ये दोनों Lake लगभग एक ही Altitude पर है एक ही Climaty Condition में है But वैज्ञानिक भी इस रहस्य को आजतक समझ नही पायें है कि दोनों झील इतनी पास होने के बावजूद इतनी अलग कैसे है. इनसब Mysterious Places का राज किसी को नहीं पता अगर आपको कोई Information मिले तो Comment में लिख देना

Share this content:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *