आज के ज़माने में Fact यही है की मुश्किल समय में बुजुर्गों से ज्यादा युवा भगवान को याद कर रहे हैं। पूजा-पाठ से लेकर मंत्रो और मिन्नतों का दौर पल भर में शुरू हो जाता है यहाँ तक की कुछ तो सिर्फ Spiritual बन रहे है But engineer से साधु बने दिशांत पटेल जैसे Youth तो Spirituality को ऐसे अपनाते है की वो सब कुछ भूल जाते है ! इसके पीछे बड़ा ही Surprising और बहुत सारे Facters सामने आये ! So यहाँ ये जानना जरूरी हो जाता है की आखिर ऐसा क्या हो रहा है जिसके बजह से Youth Religious बन रहे है ! “Why are young people becoming religious?”
देखिये ना सिर्फ भारत में बल्कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर के लोग राइट विंग की तरफ शिफ्ट होते जा रहे बल्कि Religious भी हो रहे है खासकर Youth में ट्रेंड ज्यादा देखा जा रहा है ! क्योकि Youth को Religious बनाने में Right Wing का बहुत बड़ा Role है ! So सबसे पहले राइट विंग Term को समझ लेते हैं ! 1789 में फ्रांस के अंदर मोनार्की यानि राजा रानी वाला सिस्टम था ! राजा की सरकार थी और वही सारा काम चर्च से पूछ पूछ कर करते थे, जो लोग राजा के खास होते थे वही देश चलाते थे, सारी पावर रुपया पैसा सब इन्ही के पास था ! बाकी सारे प्रजा थे जिनका काम था टैक्स देना और रूलिंग क्लास को सपोर्ट करना !
एक बार फ्रेंच नैशनल असेंबली के सदस्य Constitution का Draft तैयार करने के लिए जमा हुए। 16वें किंग लुई को कितना अधिकार मिलना चाहिए, इसको लेकर सदस्यों के बीच काफी मतभेद था। इसीलिए सदस्य दो हिस्से में बंट गए। एक हिस्सा उनलोगों का था जो Monarchy के Supporter थे और दूसरे वे सदस्य थे जो Monarchy के Against थे। Result ये हुआ की उन्होंने अपने बैठने की जगह भी बांट ली। Monarchy के विरोधी Revolutionary Member Presiding Officer की बायीं ओर बैठ गए जबकि Monarchy के Supporting Conservative Member Presiding Officer के दायीं ओर बैठ गए और जो Presiding Officer के Right में बैठे थे वे Right Wing कहलाये और जो Left में बैठे थे वे Left Wing कहलाये !
अब अगर Simple भाषा में कहे तो जो लोग Liberal ,और Egalitarians Ideals यानि उदार और समतावादी आदर्श वाले होते है वो खुद को Left Wing मानते है और जो Conservative और Nationalism यानि रूढ़िवादी और राष्ट्रवाद को मानने वाले लोग होते हैं वो खुद को Right Wing मानते है ! अब अगर india में देखें तो BJP , शिवसेना , RSS , AIMIM जैसे पार्टिओ को आप Right Wing मान सकते हों और कांग्रेस , RJD ,SP जैसे पार्टिओ को Left Wing !
लेकिन India में ये Right Wing का कोई खाश असर 1980 तक देखने को नहीं मिला था ! फिर BJP और RSS के लोग लेकर आते है राम मंदिर बाबरी मस्जिद जैसा मुद्दा, जिसमे लगभग 3000 लोग मारे गए जो लोगो के Sentiment को Trigger किया और तब थोड़ी Right Wing को हवा मिली और लोग अपनी Identity पर जोर देना शुरू किया और Religious होना शुरू हुए ! और BJP धीरे धीरे मजबूत हुई और Ultemetly Power में आयी ! लेकिन उस समय भी जो Old Age Group के थे सिर्फ उनमे ही ये Right Wing वाली Feeling थी Youth तक नहीं पहुंची थी !
उसके बाद समय आता है साल 2016 का जब Jio Launch होता है ! Jio जब Launch हुआ तबतक Airtel Smart Vodafone और Idea जैसी Telecommunication वाली कंपनियां हुआ करती थी जो 250 और 300 रूपये में 1 GB Internet दिया करती थी ! लेकिन जैसे ही Jio ने Launch होने के बाद 1 सालो तक Free में लगभग Unlimited Internet दिया तो लोगो को Unlimited Internet Access मिलने के बजह एक Platform मिल गया Social Media के रूप में ! अब जो लोग कभी खुद को दवा हुआ महसूस करते थे, क्योकि वो अपनी बात दुसरो तक नहीं पंहुचा सकते थे वो अब खुलकर लोगो तक अपनी बात पहुंचाने लगे !
अब कुछ बातें जो बिलकुल छिपी हुई थी दवी हुई थी वो एक Cold Dring में भरे गैस के जैसा बाहर आने लगा ! जो Right wing में Belive करते थे वो खुलकर अपनी बात रखने लगे, जिसे आज के Youth Follow करने लगे ! देखो ये पूरा Concept होता है Overton Window का ! इसमें Left Wing और Right Wing दोनों के Policies आते है ! अब इसमें होता ये है की मानो लो की किसी दिन Left Wing की सरकार आयी तो Overton Window Left की तरफ Shif होगी तो जो Ideas या Policis पहले Redical या Unthinkeble भी होगी वो Popular हो जाएगी ! और Same Condition Right Wing के Government के साथ भी होगी ! So अभी के हिसाब से ये माना जा सकता है Overton Window Right के तरफ Shift हो रही है !
अब ये तो सिर्फ बात हुई की लोगो तक कैसे Right Wing और Spritulity की बातें पहुंच पाई ! लेकिन Religious बनने का कारन तो बड़ा Showking है ! Why are young people becoming religious?
देखिये Religious बनने का एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है GDP, जी हाँ GDP ! Pew Research Center की एक Report के According हर देश की GDP और वहां के लोगो की Daily पूजा करने की Average Ratio एक जैसी रहती है। जिस Country की Wealth अच्छी होती है वहां पूजा का स्तर कम होता है ! Report में पाया गया की उस देश में जहाँ 30,000 डॉलर प्रति व्यक्ति से अधिक की GDP पाए गए वहां के 40% से कम Youth का कहना है कि वे हर दिन पूजा पाठ करते हैं ! सिर्फ अगर America को छोड़ दे तो Survey में शामिल 101 Conutries में Condition Same है !
अब अगर सीधी सी बात समझे तो अगर आप Rich है तो पूजा पाठ कम करते है और अगर आप Poor है Middle Class है तो आप पूजा पाठ ज्यादा करते है ! और ये सच्चाई भी है, आप खुद को भी देख सकते है जब कभी आप Problem Face कर रहे होते है तो आपका झुकाव अध्यात्म की तरफ होने लगता है ! So अगर अब हम India की सिर्फ बात करें तो India में Mostaly दो तरह के लोग मिलेंगे या तो वो Fully Unemployed है या Job में है तो उनके खुद के लिए कोई Time नहीं है, उनके Family के लिए उनके पास Time नहीं होता है ! अब ये दोनों Condition में लोग अध्यात्म की ओर जाते है !
अब देखिये जिनके पास कोई Job नहीं है कोई काम नहीं है वो भगवान के पास पैसे, धन दौलत, Job जैसी चीजे मांगने को जाते है और उस चीज को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है और जैसे जैसे उनकी Wishes पूरी होती जाती है वो धीरे धीरे Religious होने लगते है ! अब कुछ ऐसे लोग भी होते है जो ऐसे Job को Join कर लेते है जिसके बजह से उनको खुद के या Family के लिए Time नहीं मिलता ! So वो किसी भी तरह का पूजा पाठ या मंदिरो में आना जाना नहीं कर पाते !
अब ऐसे लोगो के साथ होता ये है उनके पास किसी भी चीज की कमी तो नहीं होती है But उनको Freedom भी नहीं मिल पाता है , वो खुल कर जी नहीं पाते है ! जो चीजे उनके पास होती है उसका वो Proper Use नहीं कर पाते ! Ultimetlly उनके मन में एक सवाल आता है की इतना पैसा, इतना धन दौलत, किस काम को जिसके इस्तेमाल के लिए खुद के पास Time भी ना हो ! So वो मन की शांति के लिए धीरे धीरे Religious हो जाते है ! और यही बजह है की आये दिन आपको ये सुनने को मिलता है की एक Enginear साधु बन गया , एक Dr साधु बन गया ! So अगर इस बात से Pew Research Center की Survey को Justify करने की कोशिश करे ,तो वो Survey 100 % Currect है !
Social Media भी एक Reason है Youth के Religious होने का ! आज देखिये कोई भी एक Video Viral हो जाता है तो उसके हजारो Copy भी कुछ ही दिनों में Publish हो जाती है और दूसरे लोगो को Influance करते है और वो Follow करते है क्युकी आज के युवा काम पर कम Reals पर ज्यादा होते है और ये सारा चक्कर होता है Views का ! अब यहाँ पर Example में Virat कोहली को ही ले लीजिये जो महाकाल के मंदिर में अनुस्ख़ा के साथ दीखते है ! अब आप ही सोचो इनके कितने Followers है ! लकिन सच्चाई ये भी है की ऐसे Followers Instagram Fecebook Youtube के Success के मंत्र तो बता सकते है But सूर्य भगवान् को जल देने का मंत्र क्या है वो नहीं बता पाएंगे !
अब इसके बाद India में और World Wide बहुत सारे Spritual Organization भी काम कर रही है जैसे की ISCKON ,Arya Samaj , International Vedanta Society ,Art of Living , Brahma Kumaris , ! इसके बाद कुछ Youth Name और Fem के लिए भी Religious हो जाते है और वो Influanced होते है Yogi Aditya Nath , Dhirendra Shastri जैसे सख्सियत से !
So कुल मिलाकर कह सकते है की ये सभी Reasons है जिसके बजह से Youth Religious हो रहे है ! आपको क्या लगता है और क्या के कारन है Youth के Religious होने के Comment में जरूर बताये !
Share this content: